Friday, December 11, 2020

Ye waqt na thahra hai(ये वक़्त ना ठहरा है) Song lyrics


***प्रेरणा गीत***

ये वक़्त ना ठहरा है, ये वक़्त ना ठहरेगा

यूँही गुज़र जायेगा घबराना कैसा 

हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा

हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा

ये वक़्त ना ठहरा है, ये वक़्त ना ठहरेगा

यूँही गुज़र जायेगा घबराना कैसा 

हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा

हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा


सागर के सीने से ऐहे, 

पाये है जो मोती ओहो

लहरे कभी बलखायें घबराना कैसा

हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा

हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा

 ये सुख दुःख जीवन में ऐहे,

आते और जाते है ओहो 

दुःख पहले आ जाये घबराना कैसा

 हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा

 हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा

जब कदम बढ़ाये है ऐहे, मंज़िल मिल जायेगी ओहो

पर राह ज़रा मुश्किल है, घबराना कैसा 

हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा

हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा



ये वक़्त ना ठहरा है, ये वक़्त ना ठहरेगा

यूँही गुज़र जायेगा घबराना कैसा 

हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा

हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा


No comments:

Post a Comment

WELCOME SONG(HUM SWAGAT KARTE H)

                                            स्वागत गीत  हम स्वागत करते है-3 अभिवादन करते है आशाओं के इस  मन्दिर में अभिनन्दन करते है  हम स्व...