Monday, December 14, 2020

Baal geet(मैं हूँ तितली) by Aruna Kumari


 ****बाल गीत****

ला ला ला ला ला ला ल्लला

हो हो हो हो हो हो होहोहो

मैं हूँ तितली, रंग- बिरंगी 

बातें करती हूँ  अलबेली। 

फूल फूल का रस लेती हूँ 

नहीं किसी से कुछ कहती हूँ

नहीं किसी से कुछ कहती हूँ। 

ला ला ला ला ला ला ल्लला

हो हो हो हो हो हो होहोहो

मैं हूँ तितली, रंग- बिरंगी 

बातें करती हूँ  अलबेली। 

मखमल जैसे पंख रंगीले, 

लाल- बैंगनी, नीले- पीले, 

लाल- बैंगनी, नीले- पीले। 

ला ला ला ला ला ला ल्लला

हो हो हो हो हो हो होहोहो

मैं हूँ तितली, रंग- बिरंगी 

बातें करती हूँ  अलबेली। 


No comments:

Post a Comment

WELCOME SONG(HUM SWAGAT KARTE H)

                                            स्वागत गीत  हम स्वागत करते है-3 अभिवादन करते है आशाओं के इस  मन्दिर में अभिनन्दन करते है  हम स्व...