सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है,
सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है-2
जीवन को हमसे जो छीने पल भर में-2
वो दुर्घटना बड़ी भयंकर होती है
सड़क सुरक्षा नियम तुम्हें हम आज बताते हैं,
सड़कों पर कैसे चलना है ये समझाते है-2
ड्राइविंग करने से पहले लाइसेंस बनवाते हैं,
ट्रैफिक दफ़्तर के अफ़सर हमें नियम बताते हैं
हेलमेट हेलमेट सर पे हो सेट-2
हेलमेट से जीवन सुरक्षा होती है
सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है
सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है,
सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है
पीकर शराब मोटर कार चलानी ना चाहिए,
बत्ती हो अगर लाल, चौक पर रुक जाना चाहिए-2
ओवरटेक करे कोई तो साइड देनी चाहिए,
फ़ोन की लीड भूलकर भी नही कान में लानी चाहिए-2
टेंशन टेंशन हर पल टेंशन-2
टेंशन के कारण भी घटना होती है
सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है
सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है,
सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है
सूझ बुझ से करो ड्राइव बड़ी मुस्किल जिन्दगी मिलती,
नियम में रहकर करे ड्राइव, उसे मार कभी नही मिलती
धुंध - कोहरे में जिस गाडी की फॉग लाइट है जलती,
अपनी गाड़ी की दूरी में उसे सहायता मिलती
डीपर डीपर हॉर्न डीपर -2,सजग ड्राइविंग सदा सुरक्षित होती है
सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है
सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है, सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है
विष्णु मित्र की ये शिक्षा तुम सबको बतलाना,
ज़ेब्रा क्रोस्सिंग पथ पैदल से पार कर जाना
बैठ के गाड़ी में तुम सेफ्टी बेल्ट लगाना,
ओवर स्पीड में गाड़ी भूल के भी न चलाना
वो इंसान जो,ये सब समझे- 2 सोसाइटी में उसकी इज्जत होती है
सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है
सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है, सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है
संकलन ::::: अरुणा कुमारी
No comments:
Post a Comment